मूली खाने के फायदे जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे

 


मूली बहुत पसंद की जाती है तो इसके परांठे और सब्जी के कद्रदानों की कमी नहीं है.इसके फायदे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.

1- मूली में phytochemicals and anthocyanins नामक तत्व पाए जाते हैं जो कैंसर के रिस्क को कम करते हैं.

2- मूली में anti-hypertensive गुण पाया जाता है जो उच्च रक्चाप को नियंत्रित करने में सहायक होता है.

3- मूली में पर्याप्त मात्रा में फाइबर मौजूद होता है. वहीं इसमें मौजूद तत्व इंसुलिन को नियंत्रित करने का काम करते हैं. मूली से शुगर लेवल बढ़ता नहीं है, जिसकी वजह से यह मधुमेह पीड़ितों के लिए भी अच्छी होती है.

4- मूली में anti-congestive गुण पाए जाते हैं जो कफ को खत्म करने में सहायक होते हैं.

5- मूली में diurectic गुण पाया जाता है जो किडनी के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है और शरीर से विषैले तत्वों को निकालने में भी कारगर होता है. इस वजह से इसे नेचुरल क्लींजर कहा जाता है.


Comments

Popular posts from this blog

करेला के फायदे

लहसुन सेहत के लिए रामबाण है

कड़ी पत्ता सेहत और सौन्दर्य दोनों के लिए लाभकारी है